Surprise Me!

अंडकोष छोटा बड़ा होने से क्या होता है | Andkosh Chota Bada Hone Se Kya Hota Hai | Boldsky

2021-10-21 562 Dailymotion

मानव शरीर की संरचना अलग होती है, जिसमें पुरूषों और महिलाओं के शरीर में भी काफी सारी भिन्नताएं होती है. अगर पुरूषों की बात करें तो प्रजनन और शरीर में ताकत के लिए अंडकोष जरूरी होते है. यह पेनिस के नीचे लटकी हुई दो बॉल जैसे होते है जिसमें प्रजनन और शरीर के विकास के लिए जरूरी हार्मोन आदि होते है. जबकि टेस्टिकल्स में समस्या होने पर कई तरह के रोगों का ख़तरा बढ़ जाता है. पुरूषों की बात करें तो ऐसे बहुत से पुरूष होते है जिनका एक टेस्टिकल दूसरे की तुलना में अधिक लटका हुआ होता है. दोनों में से एक टेस्टिकल का बड़ा और लटका हुआ होना जबकि दूसरे का उसकी तुलना में छोटा होना बिल्कुल नार्मल है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इसमें दर्द महसूस नही होना चाहिए. अगर आपको लगता हैै कि आपका एक टेस्टिकल दूसरे की तुलना में बड़ा है और उसमें दर्द भी है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. <br /> <br />#AndkoshChotaBadaHoneSeKyaHotaHai

Buy Now on CodeCanyon